Category Archives:  Spiritual

नवरात्रि के 9 दिनों में कभी ना करे ये 9 काम, अन्यथा बनना पड़ सकता है माता के क्रोध का भागी, जानिए

Sep 24 2019

Posted By:  Sunny

जल्द ही नवरात्री शुरू होने वाले है, ऐसे में सभी भक्त माता के पूजन के लिए तरह तरह की तैयारियां करने में लगे है, घरो की साफ़ सफाई की जा रही है, मंदिरो को सजाया जा रहा है | माता रानी के स्वागत की तैयारिओं की धूम चारो ओर मची है, ऐसे में सभी भक्त ये चाहते है कि माता उन्हें भी अपना आशीर्वाद प्रदान करे और उन पर अपनी कृपा बनाये | नवरात्रि में माता की कृपा पाने के लिए भक्तगण तरह तरह के उपाय करते है लेकिन कई बार जाने अनजाने में की गयी छोटी सी भूल भी हमारे लिए बहुत बड़ी गलती साबित होती है, इस भूल के कारण कई बार देवी माँ नाराज हो जाती है और हम माता का आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रह जाते है | इसीलिए आज हम आपके लिए नवरात्रो से जुडी कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी लेकर आये है जिन्हे नवरात्रो के समय बिलकुल नहीं करना चाहिए |




ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग नवरात्रो के समय घर में अखंड ज्योति का दीप जलाते है उन्हें अपने घर को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में दीपक के बुझने का अंदेशा होता है और दीपक के बुझने पर नकारात्मक शक्तियों के घर में प्रवेश करने के अवसर बढ़ जाते है | 

नवरात्री के दिनों में लाल, पीले और गुलाबी रंग के कपडे ही धारण करे, इन रंगो को शुभ माना जाता है और इस बात का ख़ास ख्याल रखे कि काले रंग के कपडे भूलकर भी ना पहने ये नकारात्मकता को दर्शाते है, ये माता को निराश भी कर सकता है |

नवरात्री कि दिनों में माता का पूजन सुबह, दोपहर और शाम के समय अवश्य करना चाहिए साथ ही इन दिनों में भक्तो का दिन के समय सोना सही नहीं माना गया है |

भगवान की कृपा पाने के लिए सात्विक भोजन का बहुत महत्व है इसीलिए नवरात्रि में केवल सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए, इन दिनों में लहसून, प्याज और मांस का सेवन करना भी पाप का भागी बना सकता है |

नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी नाख़ून और केश नहीं कटवाने चाहिए ऐसा करने से घर में दरिद्रता का सामना करना पड़ता है |


विष्णु पुराण में बताया गया है की नवरात्रि के दिनों में कभी भी किसी भिखारी, दरिद्र व्यक्ति और ब्राह्मण का अपमान नहीं करना चाहिए इससे देवी माँ रुष्ठ हो जाती है और जीवन भर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी किसी प्रकार के नशे जैसे सिगरेट या शराब का सेवन ना करे इससे मानसिक अशांति बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है |

नवरात्रि के दिनों में भूलकर भीअपशब्दो का प्रयोग नहीं करना चाहिए, ना ही किसी प्रकार के कटु शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए |

नवरात्रि में किसी भी जानवर पर वार नहीं करना चाहिए जो ऐसा करता है वह जीवन भर के लिए पाप का भागी बन जाता है, उसके जीवन में हमेशा कोई ना कोई दुःख आता रहता है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर